क्या सर्दियां आंखों की सर्जरी के लिए सही समय है?

कई लोगो का मानना है की सर्दियों के मौसम में मोतियाबिंद, क्रॉस आईज आदि की सर्जरी के लिए सही समय है उन्हें लगता है कि इस मौसम में सर्जरी कराने से ठीक होने की संभावना ज्यादा होती है! आइये हम जानते है की ये तथ्य कितना सही है डॉ प्रणय सिंह के अनुसार पुराने समय में ठंड का मौसम ही मोतियाबिंद जैसी आंखों की समस्याओं की सर्जरी के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता था जिसके पीछे कारण यह था कि पहले की तकनीक उतनी एडवांस नहीं होती थी और अधिकतर जो भी सर्जरी होती थी उसमें टांके लगते थे, जिसकी वजह से आंखों में पसीना जाने से उसमें इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता था लेकिन आज की एडवांस टेक्नोलॉजी में सर्जरी के बाद किसी भी प्रकार के चीरे या टांके की जरूरत नहीं होती है, इसलिए सर्जरी सिर्फ जाड़े के मौसम में ही कराईजनि चाहिए ये सिर्फ एक मिथ्य है ऐसा हम कह सकते है।”

डॉ प्रणय सिंह के अनुसार यदि आपकी आँखों में कोई भी समस्या है या मोतियाबिन्द है या कोई ऐसी समस्या है जिसके लिए आपको सर्जरी की जरूरत हो तो इसके लिए आपको किसी भी specific मौसम के इंतजार में इसके इलाज को टालें नहीं बल्कि जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर द्वारा बताई गई सर्जरी करा लें क्योकि आपकी आँखों के लिए क्या बेहतर है ये एक eye specialist से बेहतर शयद ही कोई बता सकता है।

आइये अब देखते है की की आंखों की सर्जरी में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है :

  • आंखों की सर्जरी के लिए किसी अच्छे आईकेयर सेंटर का ही चुनाव करें। (एक्सपीरियंस डॉक्टर का चयन करे)
  • सर्जरी डॉक्टर द्वारा बताई गई हर सावधानी का पालन करें।
  • अपनी आंखों को धूप और धुएं से बचाएं।
  • नहाते या चेहरा धोते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें की साबुन आंखों में ना जाए।
  • आँखों को ना तो मलें ना ही गंदे हाथो से छुएं ।
  • बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी प्रकार के आई मेकअप का प्रयोग ना करें।

Hi, How Can We Help You?